अंबेडकरनगरः कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जद्दोजहद कर रही सरकार की मंशा पर प्रशासनिक अमला ही पानी फेरता नजर आ रहा है. सरकार के लाख निर्देशों के बावजूद प्रवासी श्रमिकों के स्क्रीनिंग में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
मजदूर कर रहे अपने बारी का इंतजार
दरअसल, गैर प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों का अकबरपुर के लोहिया भवन में स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. यहां आस-पास के जिले के लोगों की भी स्क्रीनिंग हो रही है. सरकार ने निर्देश जारी किया है कि हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, लेकिन यहां प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में ही सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ी जा रही है. व्यवस्था के अभाव में स्क्रीनिंग के लिए आये लोग झुंड बना कर जमीन पर ही बैठ कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
इस बारे में सीएमओ अशोक कुमार का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश जारी किया गया है. यदि कहीं पर कोई शिकायत मिलती है तो उसे दूर किया जाएगा.