अंबेडकर नगर: महामारी बन चुकी कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थाओं सहित निजी और सरकारी प्रतिष्ठानों को 2 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद जिले में कई शॉपिंग मॉल अब भी खुले हैं. इसी सिलसिले में जब प्रशासन के इस आदेश की जमीनी हकीकत परखने के लिए जिला मुख्यालय के शहजादपुर बाजार का ईटीवी भारत ने निरीक्षण किया तो चौंका देने वाली तस्वीर सामने आई.
शुक्रवार को पत्र जारी कर डीएम राकेश कुमार ने यह आदेश दिया था कि 2 अप्रैल तक सभी शापिंग माल और सिनेमाघर बन्द रहेंगे, लेकिन इसके बाद भी शनिवार दोपहर जब हकीकत परखने के लिए ईटीवी भारत ने बाजार का निरीक्षण किया था तो हकीकत सामने आई. अधिकांश शापिंग मॉल खुले मिले. हैरत की बात है कि इन शॉपिंग मॉल में न तो सैनिटाइजर है और न ही कोई अन्य इंतजाम. जिले में सरकारी संस्थान तो बन्द कर दिए गए हैं, लेकिन निजी संस्थानों पर इस आदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि जब इस कदर प्रशासन के आदेशों का उल्लंघन होगा तो कोरोना कैसे हारेगा.डीएम के आदेश के बाद भी खुले हैं शॉपिंग मॉल.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 8 मरीज हुए स्वस्थ, अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज