ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: गुरूनानक जी के 550वें प्रकाश उत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा - guru nanak procession

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर गुरुनानक देव के 550वां प्रकाश उत्सव पर धूम-धाम से शोभायात्रा निकाली गई. सभी धर्मों के लोगों ने इस शोभा यात्रा का स्वागत किया. शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा कर लोगों को फूल भेंट किये.

550वें प्रकाश उत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: गुरुनानक देव का 550वें प्रकाश उत्सव पर लोगों ने सोभायात्रा निकाली. गुरुनानक देव जी के मानव जाति के कल्याण के लिए दिए गए संदेशों को हर तरफ फैलाया गाय. गली-गली गुरुनानक देव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जा गई. जिले के टाण्डा में गुरुनानक जी की जश्न के साथ 550वीं भव्य शोभायात्र निकाली गई. शोभायात्रा जहां पहुंची, हर धर्म के लोगों ने जमकर स्वागत किया.

550वें प्रकाश उत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा
  • सोभायात्रा से लोगों को मानव जाति और कल्याण के बारे में बताया गया.
  • सभी धर्मों के लोगों ने सोभायात्रा का जमकर स्वागत भी किया.
  • सैकड़ों लोगों ने सोभायात्रा में भाग लिया और भाईचारे का संदेश दिया.
  • गुरुनानक जी की शोभायात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की.

गुरुनानक देव ने आपसी भाईचारे और आपसी सौहार्द का सन्देश दिया है. वो यहां देखने को मिला जहां हर धर्म हर समुदाय के लोगों ने गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश उत्सव का स्वगात किया. गुरुनानक जी मानव जाति में भेद भाव को ख़त्म करने का सन्देश दिया था वो यहां आज दिखाई दे रहा है.
-धर्मवीर सिंह बग्गा, आयोजक

अम्बेडकरनगर: गुरुनानक देव का 550वें प्रकाश उत्सव पर लोगों ने सोभायात्रा निकाली. गुरुनानक देव जी के मानव जाति के कल्याण के लिए दिए गए संदेशों को हर तरफ फैलाया गाय. गली-गली गुरुनानक देव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जा गई. जिले के टाण्डा में गुरुनानक जी की जश्न के साथ 550वीं भव्य शोभायात्र निकाली गई. शोभायात्रा जहां पहुंची, हर धर्म के लोगों ने जमकर स्वागत किया.

550वें प्रकाश उत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा
  • सोभायात्रा से लोगों को मानव जाति और कल्याण के बारे में बताया गया.
  • सभी धर्मों के लोगों ने सोभायात्रा का जमकर स्वागत भी किया.
  • सैकड़ों लोगों ने सोभायात्रा में भाग लिया और भाईचारे का संदेश दिया.
  • गुरुनानक जी की शोभायात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की.

गुरुनानक देव ने आपसी भाईचारे और आपसी सौहार्द का सन्देश दिया है. वो यहां देखने को मिला जहां हर धर्म हर समुदाय के लोगों ने गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश उत्सव का स्वगात किया. गुरुनानक जी मानव जाति में भेद भाव को ख़त्म करने का सन्देश दिया था वो यहां आज दिखाई दे रहा है.
-धर्मवीर सिंह बग्गा, आयोजक

Intro:
ANCHOR - वैसे तो देश भर में गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश उत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है , अम्बेडकरनगर जिले के टाण्डा में गुरुनानक देव की 550वीं प्रकाश उत्सव पर जश्न के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई , मुस्लिम बाहुल्य इस क्षेत्र में सबसे खास रहा , जहां हर धर्म के लोगों ने इस शोभा यात्रा का स्वागत किया तो वहीं यहां का मुस्लिम तबका जिसने आपसी शौहार्द की मिशाल कायम किया और शोभायात्र पर फूलों की वर्षा कर पंच प्यारों को फूल भेंट किया ....

Body:VO - 1- अम्बेडकरनगर जिले में गुरुनानक देव जी के 550 वें प्रकाश उत्सव की धूम मची हुई है , गुरुनानक देव जी के मानव जाति के कल्याण के लिए दिए गए संदेशों को हर तरफ फैलाया जा रहा है , गली गली गुरुनानक देव जी का भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है , जिले के टाण्डा में गुरुनानक जी का जश्न के साथ 550वां भव्य शोभायात्र निकाली गई , जहाँ जहां शोभायात्र पहुंची हर धर्म के लोगों ने जमकर स्वागत किया , मुस्लिम बाहुल्य इस इलाके में मुस्लिम समुदाय ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , गुरुनानक शोभायात्रा के रास्तों पर जहां सड़कों पर फूल बिछाए तो वही गुरुनानक शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा किया और पंच प्यारो को फूल भेंट किया ,

VO-2- शोभा यात्रा के आयोजक धर्मवीर सिंह बग्गा ने कहा कि गुरुनानक देव जी के आपसी भाई चारे और आपसी सौहार्द का जो सन्देश उन्होंने दिया वो यहां देखने को मिला गई हर धर्म हर समुदाय के लोगों ने गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश उत्सव का स्वगात किया है , वहीं फुरकान खान ने कहा कि गुरुनानक जी मानव जाति में भेद भाव को ख़त्म करने के लिए जो सन्देश दिया था वो यहां आज दिखाई दे रहा है , उन्हीने कहा कि एहि है असली भारत भी तस्वीर ।

BYTE - 1- धर्मवीर सिंह बाग्ग , आयोजक
Conclusion:अनुराग चौधरी
अम्बेडकरनगर
9451734102
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.