अम्बेडकरनगर: गुरुनानक देव का 550वें प्रकाश उत्सव पर लोगों ने सोभायात्रा निकाली. गुरुनानक देव जी के मानव जाति के कल्याण के लिए दिए गए संदेशों को हर तरफ फैलाया गाय. गली-गली गुरुनानक देव जी की भव्य शोभा यात्रा निकाली जा गई. जिले के टाण्डा में गुरुनानक जी की जश्न के साथ 550वीं भव्य शोभायात्र निकाली गई. शोभायात्रा जहां पहुंची, हर धर्म के लोगों ने जमकर स्वागत किया.
- सोभायात्रा से लोगों को मानव जाति और कल्याण के बारे में बताया गया.
- सभी धर्मों के लोगों ने सोभायात्रा का जमकर स्वागत भी किया.
- सैकड़ों लोगों ने सोभायात्रा में भाग लिया और भाईचारे का संदेश दिया.
- गुरुनानक जी की शोभायात्रा पर लोगों ने पुष्प वर्षा भी की.
गुरुनानक देव ने आपसी भाईचारे और आपसी सौहार्द का सन्देश दिया है. वो यहां देखने को मिला जहां हर धर्म हर समुदाय के लोगों ने गुरुनानक जी के 550वें प्रकाश उत्सव का स्वगात किया. गुरुनानक जी मानव जाति में भेद भाव को ख़त्म करने का सन्देश दिया था वो यहां आज दिखाई दे रहा है.
-धर्मवीर सिंह बग्गा, आयोजक