ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: बच्चों को दो दिन से पिला रहा था चीनी का घोल, फरिश्ता बनी पुलिस - corona virus

एक तो लॉकडाउन, ऊपर से गरीबी. इन दोनों का सितम क्या है, ये उस पिता से पूछिए जो दो दिनों से अपने कलेजे के टुकड़ों को चीनी का घोल पिला रहा है. भला हो पीआरवी के उन पुलिसकर्मियों का जिन्हें इसकी सूचना मिली तो अपने ही जेब खर्च से उन्होंने पीड़ित के घर राशन और खाने का सामान पहुंचाया और उसे जिंदगी कायम रखने की एक उम्मीद दिखाई.

पुलिस ने पहुंचाया राशन.
पुलिस ने पहुंचाया राशन.
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाहपुर का निवासी हनुमान सोनी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट भरता था. लॉकडाउन होने के बाद उसका रोजगार बन्द हो गया, जिसके बाद उसके सामने रोटी की समस्या आ गई. जब घर में कुछ खाने को नहीं बचा तो थोड़ी सी बची चीनी का घोल वह अपने बच्चों को पिलाने लगा.

वहीं चीनी भी जब खत्म हो गई तो उसने डायल 100 पर फोन कर सूचना दी कि वह दो दिनों से अपने बच्चों को चीनी का घोल पिला रहा है क्योंकि खाने को कुछ नहीं है, जिसके बाद मिली सूचना पर पीआरवी 1668 के सिपाही बगैर किसी सरकारी मदद के अपने खर्च से चावल, आटा, आलू, गुड़ लेकर हनुमान सोनी के घर पहुंचे. इसके साथ ही सिपाहियों ने पीड़ित की आर्थिक सहायता भी की.

अंबेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाहपुर का निवासी हनुमान सोनी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट भरता था. लॉकडाउन होने के बाद उसका रोजगार बन्द हो गया, जिसके बाद उसके सामने रोटी की समस्या आ गई. जब घर में कुछ खाने को नहीं बचा तो थोड़ी सी बची चीनी का घोल वह अपने बच्चों को पिलाने लगा.

वहीं चीनी भी जब खत्म हो गई तो उसने डायल 100 पर फोन कर सूचना दी कि वह दो दिनों से अपने बच्चों को चीनी का घोल पिला रहा है क्योंकि खाने को कुछ नहीं है, जिसके बाद मिली सूचना पर पीआरवी 1668 के सिपाही बगैर किसी सरकारी मदद के अपने खर्च से चावल, आटा, आलू, गुड़ लेकर हनुमान सोनी के घर पहुंचे. इसके साथ ही सिपाहियों ने पीड़ित की आर्थिक सहायता भी की.

इसे भी पढ़ें- बरेली में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, इलाज शुरू

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.