अंबेडकरनगर: टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के अजमेरी बादशाहपुर का निवासी हनुमान सोनी ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पेट भरता था. लॉकडाउन होने के बाद उसका रोजगार बन्द हो गया, जिसके बाद उसके सामने रोटी की समस्या आ गई. जब घर में कुछ खाने को नहीं बचा तो थोड़ी सी बची चीनी का घोल वह अपने बच्चों को पिलाने लगा.
वहीं चीनी भी जब खत्म हो गई तो उसने डायल 100 पर फोन कर सूचना दी कि वह दो दिनों से अपने बच्चों को चीनी का घोल पिला रहा है क्योंकि खाने को कुछ नहीं है, जिसके बाद मिली सूचना पर पीआरवी 1668 के सिपाही बगैर किसी सरकारी मदद के अपने खर्च से चावल, आटा, आलू, गुड़ लेकर हनुमान सोनी के घर पहुंचे. इसके साथ ही सिपाहियों ने पीड़ित की आर्थिक सहायता भी की.
इसे भी पढ़ें- बरेली में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, इलाज शुरू