अम्बेडकर नगर: किसान आंदोलन के समर्थन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रैक्टर परेड को लेकर प्रशासन चौकन्ना हो गया है. आंदोलन समर्थक नेताओं पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. रविवार रात से ही नेताओं के घरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है.
नेताओं के घर के बाहर पुलिस तैनात
दिल्ली में धरना दे रहे किसानों के समर्थन में किसान नेताओं ने उनसे अपने ही जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर परेड निकालने का आह्वान किया था. जिले में ट्रैक्टर परेड को रोकने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है. किसान आंदोलन समर्थक नेताओं पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है. सपा नेता जंगबहादुर यादव और सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्द्रसेन वर्मा के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है.
सपा नेता जंगबहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि सरकार किसान आंदोलन को जबरन रोक रही है. विपक्ष के नेताओं के घर पुलिस तैनात कर उन्हें घर से बाहर निकलने से रोका जा रहा है. मेरे घर में रात 11 बजे से पुलिस तैनात है, लेकिन हम सब पीछे नहीं हटेंगे. अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार का कहना है कि किसी को नजरबन्द नहीं किया गया है. कल की परेड में कोई व्यवधान न हो इसलिए इन लोगों पर नजर रखी जा रही है.