अम्बेडकर नगर: प्रशासन द्वारा बार-बार अपील करने के बावजूद लॉकडाउन का पालन न करने वाले पर अब खाकी ने कानून का डंडा चलाना शुरू कर दिया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सड़कों पर निकल रहे लोगों को रोक कर उनकी पड़ताल कर रही है.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 20 लोगों को किया गिरफ्तार
कोरोना को मात देने के लिए प्रशासन लोगों से बार-बार लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस भी सक्रिय हो गई है. जिला मुख्यालय पर सीओ धर्मेंद्र सचान के नेतृत्व में पूरे शहर में संघन अभियान चलाया गया.
पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के वाहन का चालान कर जुर्माना लगा रही है. इसके साथ-साथ लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों से 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जायेगा, इसका उलंघन करने पर 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोग लॉकडाउन का पालन करें. यदि कोई आवश्यकता हो तो सूचित करें, प्रशासन उनकी सुविधा का ख्याल रखेगा.
आलोक प्रियदर्शी, एसपी