ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: अंतर्जनपदीय ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 सदस्य गिरफ्तार - अंतर्जनपदीय ट्रक चोर गिरोह

यूपी के अम्बेडकरनगर में पुलिस ने शुक्रवार को अंतर्जनपदीय ट्रक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह सदस्य अम्बेडकरनगर में ट्रक की चोरी करके सीतापुर जनपद में बेचते थे.

अंतर्जनपदीय ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़
अंतर्जनपदीय ट्रक चोर गिरोह का भंडाफोड़
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 6:53 PM IST

अम्बेडकरनगर: जिले में पुलिस लगातार ऑपरेशन क्लीन चला रही है, जिसके तहत अपराधियों एवं बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय ट्रक चोरों के गिरोह का भंडा-फोड़ करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, जिले में ट्रक चोरों का यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय था. इस गैंग के लोग यहां से ट्रक चोरी कर सीतापुर जनपद में ले जाकर बेचते थे. शुक्रवार को पुलिस ने इस गिरोह के अखिलेश, विपिन,अंकुर सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन लोगों ने अम्बेडकरनगर से तीन और जौनपुर से एक ट्रक की चोरी करके केशरीगंज, लहरपुर जनपद सीतापुर में कबाड़ी को 2 लाख रुपये में बेचा था. तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दो कबाड़ियों मोहम्मद असरफ खां और मो हासिम उर्फ मोनू को देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 3 लाख 40 हजार रुपये नगद, 2 ट्रक के इंजन सहित अन्य सामान को बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सम्मनपुर पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर को वरियावन पट्टी रोड स्थित देशी शराब के ठेके के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

अम्बेडकरनगर: जिले में पुलिस लगातार ऑपरेशन क्लीन चला रही है, जिसके तहत अपराधियों एवं बदमाशों की गिरफ्तारी की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय ट्रक चोरों के गिरोह का भंडा-फोड़ करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, जिले में ट्रक चोरों का यह गैंग काफी दिनों से सक्रिय था. इस गैंग के लोग यहां से ट्रक चोरी कर सीतापुर जनपद में ले जाकर बेचते थे. शुक्रवार को पुलिस ने इस गिरोह के अखिलेश, विपिन,अंकुर सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन लोगों ने अम्बेडकरनगर से तीन और जौनपुर से एक ट्रक की चोरी करके केशरीगंज, लहरपुर जनपद सीतापुर में कबाड़ी को 2 लाख रुपये में बेचा था. तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने दो कबाड़ियों मोहम्मद असरफ खां और मो हासिम उर्फ मोनू को देर रात गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 3 लाख 40 हजार रुपये नगद, 2 ट्रक के इंजन सहित अन्य सामान को बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि सम्मनपुर पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर को वरियावन पट्टी रोड स्थित देशी शराब के ठेके के पास से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.