ETV Bharat / state

खबर का असर: अंबेडकरनगर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का अधिकारियों ने किया निरीक्षण - राजकीय मेडिकल कॉलेज अंबेडकरनगर

यूपी के अंबेडकरनगर जिले में कोविड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को क्वारंटाइन सेंटर पर खाने में कॉकरोच निकला था. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर किचन संचालक को जमकर फटकार लगाई है.

medical college in ambedkarnagar
जांच करती टीम
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: कोरोना फाइटर के रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों की हालत बदहाल है. लगातार 24 घंटे कोविड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को क्वारंटाइन सेंटर पर प्रयाप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे डॉक्टर के भोजन में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया था. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर किचन की जांच की और नमूना एकत्रित किया और किचन संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए.


ईटीवी भारत ने खाने में कॉकरोच निकलने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही कॉलेज में हड़कम्प मचा रहा. दोपहर में खाद्य सुरक्षा की टीम ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में डॉक्टरों को दिए जाने वाले भोजन व किचन की जांच की.

इसे पढ़ें - अंबेडकरनगर में स्वास्थ्य व्यवस्था पड़ी बीमार, कोरोना फाइटर्स के खाने में मिला कॉकरोच

टीम ने मौके से पके चावल और दाल, भिण्डी, ग्रीन चिली सॉस, आटा, पानी व पापड़ का निगरानी नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा. विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही पर किचन संचालक को फटकार भी लगाई और सुधार के निर्देश दिए.

अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के. के. उपाध्याय के साथ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को भोजन उपलब्ध कराने वाली किचन की जांच की गई, जिसका संचालन निरंकार सिंह द्वारा किया जा रहा है. यहां भोजन का नमूना जांच के लिए लिया गया है और सुधार का निर्देश दिया गया है.

अंबेडकरनगर: कोरोना फाइटर के रूप में राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टरों की हालत बदहाल है. लगातार 24 घंटे कोविड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को क्वारंटाइन सेंटर पर प्रयाप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे डॉक्टर के भोजन में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया था. शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुंच कर किचन की जांच की और नमूना एकत्रित किया और किचन संचालक को जमकर फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए.


ईटीवी भारत ने खाने में कॉकरोच निकलने की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह से ही कॉलेज में हड़कम्प मचा रहा. दोपहर में खाद्य सुरक्षा की टीम ने महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में डॉक्टरों को दिए जाने वाले भोजन व किचन की जांच की.

इसे पढ़ें - अंबेडकरनगर में स्वास्थ्य व्यवस्था पड़ी बीमार, कोरोना फाइटर्स के खाने में मिला कॉकरोच

टीम ने मौके से पके चावल और दाल, भिण्डी, ग्रीन चिली सॉस, आटा, पानी व पापड़ का निगरानी नमूना संग्रहित कर जांच हेतु भेजा. विभाग के अधिकारियों ने लापरवाही पर किचन संचालक को फटकार भी लगाई और सुधार के निर्देश दिए.

अधिकारी राजवंश श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के. के. उपाध्याय के साथ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों को भोजन उपलब्ध कराने वाली किचन की जांच की गई, जिसका संचालन निरंकार सिंह द्वारा किया जा रहा है. यहां भोजन का नमूना जांच के लिए लिया गया है और सुधार का निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.