ETV Bharat / state

राइस मिलों को नहीं मिला विद्युत कनेक्शन, क्रय केंद्र से उठान ठप - विभाग

अंबेडकरनगर जिले में धान की खरीद में बिजली विभाग रोड़ा बना हुआ है. राइस मिलों को बिजली विभाग ने अभी तक कनेक्शन नहीं दिया है. इस कारण न तो धान की कुटाई नहीं हो पा रही है और न ही क्रय केंद्र से धान का उठान हो पा रहा है. धान बेचने में किसानों को परेशानी हो रही है.

क्रय केंद्र से नहीं हो रहा धान का उठान.
क्रय केंद्र से नहीं हो रहा धान का उठान.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 5:33 PM IST

अंबेडकरनगर: जिले में धान की खरीद में बिजली विभाग रोड़ा बन गया है. सरकारी धान की कुटाई के लिए संबद्ध राइस मिलों को बिजली विभाग कनेक्शन देने में लापरवाही कर रहा है. इस कारण सरकारी धान की कुटाई बाधित हो रही है. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. मामला बिजली विभाग के टांडा डिवीजन से जुड़ा है.


विभाग के चक्कर लगा रहे मिल संचालक
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र की चार बड़ी राइस मिलें सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान की कुटाई के लिए संबद्ध की गई हैं. अभी तक इन राइस मिलों को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. राइस मिल संचालकों का कहना है कि कनेक्शन के लिए एक माह से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही.


कनेक्शन न देने से प्रभावित हुई खरीद
सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान को कुटाई के लिए संबद्ध राइस मिलों को भेजा जाता है. बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण राइस मिल संचालित नहीं हो पा रही हैं. इस कारण क्रय केंद्र से धान का उठान नहीं हो रहा. उठान नहीं होने से क्रय केंद्र पर अधिक मात्रा में धान डंप हो रहा है. नाम नहीं छापने की शर्त पर केंद्र प्रभारी ने बताया कि उठान नहीं होने के कारण जगह की समस्या होने लगी है. इस वजह से खरीद धीमी गति से हो रही है.

मीटर नहीं होने कारण अटका कनेक्शन
राइस मिल संचालकों का कहना है कि जब तक हम पिछले धान की कुटाई नहीं कर लेते, तब तक और धान का उठान नहीं करेंगे. बिजली विभाग कनेक्शन देने में टालमटोल कर रहा है. बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में चार राइस मिले हैं. सभी का काम पूरा हो गया है, लेकिन विभाग के पास मीटर नहीं है. स्टोर से मीटर मिलने के बाद कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा.

अंबेडकरनगर: जिले में धान की खरीद में बिजली विभाग रोड़ा बन गया है. सरकारी धान की कुटाई के लिए संबद्ध राइस मिलों को बिजली विभाग कनेक्शन देने में लापरवाही कर रहा है. इस कारण सरकारी धान की कुटाई बाधित हो रही है. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. मामला बिजली विभाग के टांडा डिवीजन से जुड़ा है.


विभाग के चक्कर लगा रहे मिल संचालक
बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र की चार बड़ी राइस मिलें सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान की कुटाई के लिए संबद्ध की गई हैं. अभी तक इन राइस मिलों को बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है. राइस मिल संचालकों का कहना है कि कनेक्शन के लिए एक माह से बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही.


कनेक्शन न देने से प्रभावित हुई खरीद
सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदे गए धान को कुटाई के लिए संबद्ध राइस मिलों को भेजा जाता है. बिजली का कनेक्शन नहीं होने के कारण राइस मिल संचालित नहीं हो पा रही हैं. इस कारण क्रय केंद्र से धान का उठान नहीं हो रहा. उठान नहीं होने से क्रय केंद्र पर अधिक मात्रा में धान डंप हो रहा है. नाम नहीं छापने की शर्त पर केंद्र प्रभारी ने बताया कि उठान नहीं होने के कारण जगह की समस्या होने लगी है. इस वजह से खरीद धीमी गति से हो रही है.

मीटर नहीं होने कारण अटका कनेक्शन
राइस मिल संचालकों का कहना है कि जब तक हम पिछले धान की कुटाई नहीं कर लेते, तब तक और धान का उठान नहीं करेंगे. बिजली विभाग कनेक्शन देने में टालमटोल कर रहा है. बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि हमारे क्षेत्र में चार राइस मिले हैं. सभी का काम पूरा हो गया है, लेकिन विभाग के पास मीटर नहीं है. स्टोर से मीटर मिलने के बाद कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.