अंबेडकर नगर: जिले में व्यापार कर अदा न करने को लेकर विवादों में घिरी टांडा नगरपालिका पर अब तहसील प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आरसी जारी करने के बावजूद बकाया जमा न करने पर एसडीएम ने पंजाब नेशनल बैंक टांडा में संचालित नगरपालिका के खाते से लेनदेन पर रोक लगा दी है. नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि उसने पैसा जमा करा दिया था, लेकिन राजस्व विभाग ई-चालान को नहीं मान रहा है. मामला न्यायालय में है.
मंडल की ए ग्रेड टांडा नगरपालिका पर तकरीबन 50 लाख रुपये का व्यापार कर का बकाया है, जिसको लेकर तहसील प्रशासन आरसी भी जारी कर चुका है, लेकिन नगरपालिका द्वारा उसे जमा नहीं किया गया, जिसके बाद एसडीएम अभिषेक पाठक ने नगरपालिका पर कार्रवाई करते हुए पंजाब नेशनल बैंक टांडा में संचालित खाते को सीज कर कर दिया है. अब नगरपालिका इस खाते से कोई भी लेनदेन नहीं कर सकती है.
इसे भी पढ़ें:- मां ने बेटों के नाम पर रखा बेटियों के नाम, लाडली मोहित ने रच दिया इतिहास
नगरपालिका ने पहले ही टैक्स जमा कर दिया था, लेकिन उसके ई-चालान को राजस्व विभाग मानने को तैयार नहीं है. इसलिए कार्रवाई हुई है और खाता सीज किया गया है.
-मनोज कुमार सिंह ,ईओ