अंबेडकर नगर: हाउस टैक्स और वाटर टैक्स वसूलने को लेकर नगर पालिका प्रशासन और सभासदों में चल रहा अंदर खाने का विवाद अब साथ सतह पर आ गया है. टैक्स वसूलने का विरोध करने पर नगर पालिका ने एक सभासद पर मुकदमा दर्ज कराया है.
बता दें कि जिले के वॉर्ड नंबर 11 के सभासद ने कैंप लगाकर टैक्स वसूल कर रहे कर्मचारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया. साथ ही कुर्सी-मेज भी फेंक दिया, जिस पर ईओ ने टांडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. पालिका जो टैक्स वसूल रही है उसे बोर्ड ने ही 10 साल पहले लगाया था. हालांकि सभासद इसे द्वेष की भावना से की गई कार्रवाई बता रहे हैं.
टांडा नगरपालिका परिषद में तकरीबन 10 वर्ष पूर्व नगर वासियों पर हाउस और वाटर टैक्स लगाया था, लेकिन राजनीतिक नफा मुनाफे के चलते नेताओं ने खुद तो अपना टैक्स जमा कर लिया था. वहीं जनता को यह कहकर टैक्स जमा करने से रोकने लगे कि यह नियम विरुद्ध है. जब ईओ मनोज कुमार सिंह ने जब टैक्स वसूली की कार्रवाई तेज की तो कुछ सभासदों इसका विरोध शुरू किया.
4 मार्च को जब वॉर्ड नंबर 11 सकरावल उत्तरी में पालिका के कर्मचारी कैम्प लगाकर टैक्स वसूली कर रहे थे तभी वहां पहुंचकर इलाके के सभासद शकील अंसारी ने कर्मचारियों से अभद्रता की. साथ ही वहां लगे हुए मेज को फेंक दिया था, जिस पर ईओ ने टांडा कोतवाली में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी थी.
सभासद शकील अंसारी का कहना है कि ये कार्रवाई दुर्भावना वश की गई है, जबकि ईओ का कहना है कि नियम संगत तरीके से सरकारी राजस्व को वसूला जा रहा है. इसमें सभासद शकील अंसारी ने व्यवधान पैदा किया. कोतवाली में तहरीर दी गई है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें- कानून मंत्री ब्रजेश पाठक परिजनों के साथ बिता रहे समय, रसोई में पकाई भिंडी