अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश सरकार ने मनरेगा मजदूरों को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी, जिससे मजदूरों की मुसीबतों को कम किया जाय. इस घोषणा की हकीकत को जानने के लिए टाण्डा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामपुर कला में ईटीवी भारत की टीम पहुंची. यहां तालाब की खुदाई में सैकड़ों मजदूर कार्य कर रहे थे.
ईटीवी भारत ने जब इन मजदूरों से बात की तो जो तस्वीर सामने आई, वो काफी चौंकाने वाली थी. अधिकांश मजदूरों के खातों में एक हजार की धनराशि अभी तक नहीं पहुंची है. हालांकि कि इनमें से कुछ जॉब कार्ड धारक ऐसे हैं, जिन्होंने चार वर्षों से कार्य ही नहीं किया है.
लॉकडाउन: मजदूरों का पलायन जारी, भूखे पेट 5 दिनों से कर रहे हैं सफर
ईटीवी भारत से बात करते हुए अधिकांश मजदूरों ने बताया कि सरकार ने घोषणा तो की है, लेकिन उनके खाते में पैसा नहीं आया है. जबकि हमारा कार्ड भी चालू है. बैंक का कई बार चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन पैसा अभी तक खाते में नहीं आया है.