अंबेडकरनगरः अंबेडकरनगर में पुलिस की रायफल छीनकर भाग रहे छेड़छाड़ के आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी एक विशेष समुदाय से हैं. इन सभी पर पहले भी छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. वहीं, इस मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने हंसवर थानाध्यक्ष रितेश पांडे को सस्पेंड कर दिया है.
मामला हंसवर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार दोपहर एक छात्रा कॉलेज से पढ़कर साइकिल से घर लौट रही थी. बाइक सवार शोहदों ने पीछे से छात्रा का दुपट्टा खींचा तो वह साइकिल पर अपना नियंत्रण खो बैठी और सड़क पर गिर गई. पीछे से आ रही एक बाइक उसके सिर को कुचलते हुए निकल गई. छात्रा की मौत हो गई. इस मामले में एक विशेष समुदाय के तीन युवकों के नाम सामने आए थे.
पूरी घटना का वीडियो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बताया जा रहा है कि पहले पुलिस कार्रवाई करने से कतराती रही लेकिन बाद जब सीसीटीवी का वीडियो सामने आया तो फिर पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर तीन आरोपियों शाहबाज,अरबाज और फैसल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर तीनों को मेडिकल के लिए सीएचसी ले जाया जा रहा था. रास्ते में आरोपी पुलिस की राइफल छीनकर भागने लगे. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी. दो मनचलों के पैर में गोली लगी जबकि एक मनचले का पैर भागते हुए टूट गया. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, मृतक छात्रा की सहेली ने बताया कि वे दोनों स्कूल से आपस मे बात करते आ रही थीं. इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर दुपट्टा खींच लिया जिससे वह सड़क पर गिर गई और दूसरी बाइक की टक्कर से उसकी मौत हो गई. सहेली ने बताया कि ये आरोपी पहले भी छेड़छाड़ करते थे. वहीं, एसपी अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने पर हंसवर थानाध्यक्ष रितेश पांडे को सस्पेंड कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढे़ंः अंबेडकरनगर पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत, बहन के घर आया था युवक
ये भी पढ़ेंः पेट्रोल के टैंकर में भरकर ले जा रहे 22 लाख की शराब, पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा