अम्बेडकर नगर: मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने और चोरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार किया है. चोरों पर निगरानी के लिए एसपी ने मोबाइल सेल का गठन किया है. इसके चलते जिले में 15 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को सौंप दिए गए हैं.
जिले में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चलते थाने में भी मोबाइल चोरी की शिकायतों की आमद बढ़ रही है. इन घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने एक मोबाइल सेल का गठन किया.
सेल को गुमशुदा और चोरी हुए मोबाइलों के साथ-साथ चोरों की तलाश की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस मामले में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गठन के 15 दिन के अंदर ही मोबाइल सेल ने गुमशुदा हुए 15 मोबाइलों को बरामद कर लिया है, जिन्हें उनके मालिकों को सौप दिया गया है.