अम्बेडकरनगर: भाजपा लहर में अपना अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही बसपा ने एक युवा चेहरा पर दांव लगा कर विरोधियों की घेराबन्दी शुरू कर दी है. इस उपचुनाव को लेकर सपा, बसपा और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बसपा अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए आगामी 8 सितम्बर को एक विशाल जनसभा भी आयोजित करेगी. जिसके लिए मंगलवार को जलालपुर विधानसभा में सांसद रितेश पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर रणनीति को नई धार दी गयी.
सांसद की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन
- विधानसभा उप चुनाव के मद्देनजर बसपा ने अपना चुनावी बिगुल बजा दिया है.
- जलालपुर विधानसभा से डॉ. छाया वर्मा बसपा प्रत्याशी हैं.
- बसपा विधायक रितेश पांडे के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है.
- आगामी 8 सितम्बर को एक विशाल जनसभा करके इसकी घोषणा होगी.
- इसके लिए सांसद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ.