ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: कोटेदार से मारपीट, BJP विधायक प्रतिनिधि समेत 15 लोगों पर FIR - कोरोना समाचार

शुक्रवार को बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि समेत अन्य साथियों ने मिलकर कोटेदार की पिटाई कर दी. कोटेदार ने प्रतिनिधि श्याम बाबू समेत 15 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि श्यामबाबू इस कार्रवाई को साजिश बता रहे हैं.

etv bharat
BJP विधायक के प्रतिनिधि सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 4:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST


अम्बेडकरनगर: भाजपा विधायक के प्रतिनिधि सहित 15 लोगों पर पुलिस ने लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की यह कार्रवाई एक कोटेदार द्वारा अपने साथ मारपीट और लूट की शिकायत के बाद की गई है. भाजपा नेता और उनके साथियों के खिलाफ बसखारी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है, हालाकि विधायक के प्रतिनधि इस कार्रवाई को साजिश बता रहे हैं.


बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि ने कोटेदार को पीटा
मामला बसखारी थाना क्षेत्र के कस्बा बसखारी का है, जहां मोहल्ला निवासी जावेद जो कि कोटेदार है. शुक्रवार को वह निःशुल्क राशन वितरण कर रहा था. तभी भाजपा विधायक के प्रतिनिधि श्याम बाबू, मोनू अग्रहरि, अभिषेक अन्य लोगों के साथ पहुंचे. वहां उन्होंने कोटेदार को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया. श्याम बाबू ने अपनी पिस्टल से जावेद को मारा और वीडियो बना रहे तीन लोगों के मोबाइल भी छीन लिए. कोटेदार की शिकायत पर पुलिस ने टाण्डा से भाजपा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू, मोनू समेत अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

साजिश के तहत फंसाया जा रहा है

पूरे प्रकरण पर विधायक के प्रतिनिधि श्याम बाबू का कहना है कि आरोप निराधार हैं दो दिन पहले वहां से शिकायत आई थी कि उक्त कोटेदार तय मानक से कम राशन दे रहा है, जिस पर पहुंच कर पूरा राशन दिलाया गया था. 17 अप्रैल को यह एक साजिश के तहत फंसा रहा है, जिससे हमारी छवि धूमिल हो.


अम्बेडकरनगर: भाजपा विधायक के प्रतिनिधि सहित 15 लोगों पर पुलिस ने लूट के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की यह कार्रवाई एक कोटेदार द्वारा अपने साथ मारपीट और लूट की शिकायत के बाद की गई है. भाजपा नेता और उनके साथियों के खिलाफ बसखारी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है, हालाकि विधायक के प्रतिनधि इस कार्रवाई को साजिश बता रहे हैं.


बीजेपी विधायक के प्रतिनिधि ने कोटेदार को पीटा
मामला बसखारी थाना क्षेत्र के कस्बा बसखारी का है, जहां मोहल्ला निवासी जावेद जो कि कोटेदार है. शुक्रवार को वह निःशुल्क राशन वितरण कर रहा था. तभी भाजपा विधायक के प्रतिनिधि श्याम बाबू, मोनू अग्रहरि, अभिषेक अन्य लोगों के साथ पहुंचे. वहां उन्होंने कोटेदार को लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया. श्याम बाबू ने अपनी पिस्टल से जावेद को मारा और वीडियो बना रहे तीन लोगों के मोबाइल भी छीन लिए. कोटेदार की शिकायत पर पुलिस ने टाण्डा से भाजपा विधायक संजू देवी के प्रतिनिधि श्याम बाबू, मोनू समेत अन्य साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

साजिश के तहत फंसाया जा रहा है

पूरे प्रकरण पर विधायक के प्रतिनिधि श्याम बाबू का कहना है कि आरोप निराधार हैं दो दिन पहले वहां से शिकायत आई थी कि उक्त कोटेदार तय मानक से कम राशन दे रहा है, जिस पर पहुंच कर पूरा राशन दिलाया गया था. 17 अप्रैल को यह एक साजिश के तहत फंसा रहा है, जिससे हमारी छवि धूमिल हो.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.