अम्बेडकरनगरः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासत जोरों पर है. राजनीतिक दलों और नेताओं द्वारा तमाम सियासी मुद्दे उछाले जा रहे हैं. प्रदेश के सियासी हलचल और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ सपा नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे राम मूर्ति वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
इस दौरान पूर्व मंत्री ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. सपा नेता ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रवाद और हिंदुत्ववाद को फर्जी है. सपा सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जो विकास का कार्य किया था उसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया. इस सरकार में विकास कार्य ठप्प है. लोगों को न तो शिक्षा मिल रही और न ही रोजगार मिल रहा है. बेरोजगारी चरम पर है.
पूर्व मंत्री राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद और हिंदूवाद फर्जी है, राष्ट्रवाद के नाम पर सरकार सरकारी संम्पतियों को बेंच रही है. यदि एक बार और भाजपा सरकार बनी तो इस देश से लोकतंत्र खत्म हो जायेगा. भाजपा ने झूठे प्रचार के सहारे प्रदेश में सबसे अधिक विकास करने वाली सपा सरकार को हटाया था, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है और इस बार इसका बदला जरूर लेगी.
ईटीवी भारत के सवाल के जबाब में राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं, हमारी सरकार बनने पर किसानों को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी. हमारी सरकार में किसानों को नहर और ट्यूबवेल से मुफ्त में पानी मिलता था और इस बार सरकार बनने पर निजी ट्यूबेल वालों की सिंचाई भी मुफ्त होगी. भाजपा सरकार में किसानों को उनकी फसल का कीमत नहीं मिल पा रहा है, इनके लोग किसानों से 900 से 1000 रुपये प्रति कुंतल अनाज खरीद कर उसे दूना दामों पर बेंच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सब्सिडी के नाम जनता को लूटा जा रहा है. जनता भाजपा सरकार को हटाना चाह रही है और सब एक जुट हो कर सपा के साथ हैं, राम मूर्ति वर्मा ने कहा कि यादवों के नाम पर विपक्ष सपा को बदनाम करती है, जबकि हकीकत ये है कि यादवों से ज्यादा यहां कुर्मी बिरादरी की सुनी जाती है. मौर्या विरादरी सहित सभी जाति के लोगों का यहां सम्मान होता है.