अबेंडकरनगर: प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद स्वास्थ्य सेवा बदहाल है. मामला अंबेडकरनगर जिला अस्पताल का है, जहां मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मिलने की वजह से गोद या हाथ के सहारे ले जाना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही बड़ी लापरवाही से जहां आने वाले मरीज परेशान हो रहे हैं, वहीं सरकार की मंशा भी तार-तार हो रही है.
अस्पताल में नहीं मिली पर स्ट्रेचर
- प्रदेश सरकार द्वारा दिए निर्दशों का असर जिला अस्पताल में नहीं दिख रहा है.
- दरअसल जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिली.
- स्ट्रेचर नहीं मिलने पर मरीज को कुछ लोगों ने हाथ में टांगकर अस्पताल में भर्ती कराया.
- इस घटना के बाद स्वास्थ्य-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजमी है.
इमरजेंसी में वार्ड ब्वाय को नियुक्त किया गया है. ऐसा हो सकता है कि वह कहीं चला गया हो.
-डॉ. एसपी गौतम, सीएमओ, जिला अस्पताल, अंबेडकरनगर