ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: पत्रकार के परिवार पर हिस्ट्रीशीटर ने बोला हमला, FIR दर्ज - up crime news

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक पत्रकार के घर में घुसकर हिस्ट्रीशीटर ने परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. पुलिस ने 4 नामजद और 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

एसपी कार्यालय अंबेडकर नगर.
एसपी कार्यालय अंबेडकर नगर.
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने पत्रकार के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. दरअसल ग्राम बेलासपुर बदरुद्दीनपुर में पत्रकार के घर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने घर की महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बक्शा. मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. इनमें एक को गंभीर चोटें आईं है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेलासपुर बदरुद्दीनपुर निवासी अतहर जिले का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर है. इसका पूरे इलाके में आतंक है. अंबेडकरनगर प्रेस क्लब में कार्यकारणी सदस्य व पत्रकार रेहान अब्बास ने हिस्ट्रीशीटर के आतंक का विरोध किया. यही बात हिस्ट्रीशीटर को नागवार लगी. पत्रकार से बदला लेने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने मंगलवार की शाम अपने साथियों के साथ मिलकर रेहान के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों में जबरन घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

मामले की शिकायत उसी दिन रेहान के पिता काजिम रजा ने पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस निष्क्रिय रही. पुलिस के लचर रवैए से उत्साहित दबंगों ने बीती रात एक बार फिर पत्रकार के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक ग्रामीण की भी बदमाशों ने पिटाई कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. तब जाकर पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज की है. मामले को लेकर 4 नामजद और 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. अन्य की तलाश की जा रही है.

पहाड़पुर गांव में बवाल हुआ था. जिसमें 4 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दो नामजद अपराधी गिरफ्तार भी किए गए हैं.

-आलोक प्रियदर्शी, एसपी अंबेडकर नगर

अंबेडकरनगर: इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ दबंगों ने पत्रकार के घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया. दरअसल ग्राम बेलासपुर बदरुद्दीनपुर में पत्रकार के घर पहुंचे हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने परिजनों की बेरहमी से पिटाई कर दी. लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने घर की महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बक्शा. मारपीट में चार लोग घायल हुए हैं. इनमें एक को गंभीर चोटें आईं है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बेलासपुर बदरुद्दीनपुर निवासी अतहर जिले का टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर है. इसका पूरे इलाके में आतंक है. अंबेडकरनगर प्रेस क्लब में कार्यकारणी सदस्य व पत्रकार रेहान अब्बास ने हिस्ट्रीशीटर के आतंक का विरोध किया. यही बात हिस्ट्रीशीटर को नागवार लगी. पत्रकार से बदला लेने के लिए हिस्ट्रीशीटर ने मंगलवार की शाम अपने साथियों के साथ मिलकर रेहान के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान बदमाशों में जबरन घर में घुसकर परिजनों से मारपीट की. इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

मामले की शिकायत उसी दिन रेहान के पिता काजिम रजा ने पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस निष्क्रिय रही. पुलिस के लचर रवैए से उत्साहित दबंगों ने बीती रात एक बार फिर पत्रकार के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने आए एक ग्रामीण की भी बदमाशों ने पिटाई कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया. तब जाकर पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज की है. मामले को लेकर 4 नामजद और 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दो लोगों की गिरफ्तारी भी की है. अन्य की तलाश की जा रही है.

पहाड़पुर गांव में बवाल हुआ था. जिसमें 4 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दो नामजद अपराधी गिरफ्तार भी किए गए हैं.

-आलोक प्रियदर्शी, एसपी अंबेडकर नगर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.