अम्बेडकरनगर: जिले में सोमवार को आयोजित संसदीय स्वास्थ मेले को सफल बनाने के लिए जिला अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्था को ही चौपट कर दिया गया. जानकारी के अभाव में जब मेले में भीड़ नहीं जुटी तो जिला अस्पताल में मरीजों का पर्चा काटना ही बंद कर दिया गया और उनको मेले में भेजा जाने लगा. बता दें कि गंभीर रूप से घायल मरीजों को भी मेले की राह दिखा दी गयी. तकरीबन दो घण्टे तक पर्चा काउंटर बन्द रहने के बाद जब भीड़ ने हंगामा शुरू किया तो पर्चा बनना शुरू हुआ.
परेशान रहे मरीज
जिले में आयोजित संसदीय स्वास्थ मेले के लिए जिला अस्पताल के कुछ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी. जिन विभागों के डॉक्टर को मेले में लगाया गया है उनके विभाग के डॉक्टर जिला अस्पताल में ओपीडी कर रहे थे. बावजूद इसके यहां आने वाले मरीजों को मेले में भेज दिया गया, जिससे मरीजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. लोग इधर उधर मरीजों को लेकर भटकते रहे.
जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के लिए आए थे, लेकिन यहां पर्चा देकर मेले में जाने को कहा जा रहा है, जबकि डॉक्टर अंदर बैठे हैं. एक अन्य तीमारदार ने बताया कि उसका बच्चे को काफी उल्टी दस्त आ रहे हैं, लेकिन उसको लेकर मेले में जाने को कहा जा रहा है.