ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहली बुनकर नगरी, सपा नेता की हालत गंभीर

सपा नेता मोहमद अयाज बुधवार रात को अपने साथियों के साथ टांडा नगरी में अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ताज टॉकीज के पास खड़े थे. तभी आचनक उन पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. फिलहाल सपा नेता की हालत गंभीर बनी हुई है.

सपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली.
author img

By

Published : May 16, 2019, 12:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर : बुधवार आधी रात को हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से बुनकर नगरी की चहल-पहल सन्नाटे में बदल गई. बेखौफ बदमाशों ने भरी बाजार में सपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर छलनी कर दिया. हमलावर फायर करते हुए फरार हो गए, वहीं सपा नेता की हालत गंभीर बनी हुई है.

सपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली.

क्या है पूरी घटना

  • सपा नेता मोहमद अयाज बुधवार रात को अपने साथियों के साथ टांडा नगरी में अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ताज टॉकीज के पास खड़े थे.
  • उसी दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.
  • फायरिंग में सपा नेता को दो गोली लग गई.
  • मौके से हमलावर फायर करते हुए फरार हो गए.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सपा नेता को टांडा सीएचसी पहुंचाया.
  • उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा रेफर कर दिया है.

सपा नेता पर हुए हमले की क्या है वजह

  • सपा नेता पर हुए कातिलाना हमले के पीछे प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है.
  • सपा नेता और हमले की खबर फैलते ही सैकडों समर्थकों की भीड़ लग गई.
  • इस घटना से नगर में तनाव का माहौल है.
  • घायल सपा नेता पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का अत्यंत करीबी है.

प्रापर्टी विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

-वीरेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी

अंबेडकरनगर : बुधवार आधी रात को हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से बुनकर नगरी की चहल-पहल सन्नाटे में बदल गई. बेखौफ बदमाशों ने भरी बाजार में सपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर छलनी कर दिया. हमलावर फायर करते हुए फरार हो गए, वहीं सपा नेता की हालत गंभीर बनी हुई है.

सपा नेता को बदमाशों ने मारी गोली.

क्या है पूरी घटना

  • सपा नेता मोहमद अयाज बुधवार रात को अपने साथियों के साथ टांडा नगरी में अलीगंज कोतवाली क्षेत्र के ताज टॉकीज के पास खड़े थे.
  • उसी दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी.
  • फायरिंग में सपा नेता को दो गोली लग गई.
  • मौके से हमलावर फायर करते हुए फरार हो गए.
  • मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में सपा नेता को टांडा सीएचसी पहुंचाया.
  • उनकी हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा रेफर कर दिया है.

सपा नेता पर हुए हमले की क्या है वजह

  • सपा नेता पर हुए कातिलाना हमले के पीछे प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है.
  • सपा नेता और हमले की खबर फैलते ही सैकडों समर्थकों की भीड़ लग गई.
  • इस घटना से नगर में तनाव का माहौल है.
  • घायल सपा नेता पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का अत्यंत करीबी है.

प्रापर्टी विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

-वीरेंद्र कुमार मिश्रा, एसपी

Intro:UP-ABN-ANURAG CHAUDHARY
SULG-SP NETA PR HAMLA
VISUAL-GHATNA STHL

एंकर-आधी रात को हुई गोलियों की तड़तड़ाहट से बुनकर नगरी की चहल पहल सन्नाटे में बदल गयी ,बेखौफ बदमाशों ने भरी बाजार सपा नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर छलनी कर दिया ,हमलावर फायर करते हुए फरार हो गए जबकि सपा नेता की हालत गंभीर है जिसे डॉक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया है,घटना के बाद नगर में तनाव का माहौल है।


Body:vo-सपा नेता मोहमद अयाज उर्फ गुल्लू बीती आधी रात्रि के करीब अपने साथियों के साथ टांडा नगरी में अलीगंज कोतवाली छेत्र के ताज टाकीज के पास खड़े थे कि अचानक पहुँचे हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसमे से दो गोली गुल्लू को लगी ,हमलावर फायर करते हुए फरार हो गए,मौके पर मौजूद लोगों ने तुरन्त गुल्लू को टांडा सीएचसी पहुँचाया जहाँ से डाक्टरो ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया वहाँ हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा रिफर कर दिया ।


Conclusion:vo-गुल्लू पर हुए कातिलाना हमले के पीछे प्रापर्टी का विवाद बताया जा रहा है ,सपा नेता और हमले की खबर फैलते ही सैकडों समर्थकों की भीड़ लग गयी ,इस घटना से नगर में तनाव का माहौल है ,घायल गुल्लू पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का अत्यंत करीबी है ,मौके पर पहुँचे एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रापर्टी विवाद घटना का कारण बताया जा रहा है ,एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

नोट-विसुअल और बाइट ABN फोल्डर के नाम से एफटीपी पर है ।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.