अम्बेडकर नगर: जिले के तमसा नदी में टांडा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष का शव नदी मिलने से हड़कम्प मच गया. शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में अकबरपुर क्षेत्राधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों के माध्यम से शव को बाहर निकला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
टांडा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर खासपुर निवासी महेंद्र नाथ श्रीवास्तव टांडा तहसील में अधिवक्ता के रूप में प्रैक्टिस कर रहे थे. वह टांडा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भी थे. बताया जा रहा है कि महेंद्र नाथ श्रीवास्तव गुरुवार सुबह अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं लौटे. दोपहर तक महेंद्र नाथ जब घर नहीं आये तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू कर दिया. इसी बीच घर से कुछ दूरी पर तमसा नदी में उनका शव दिखाई दिया. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.
वहीं अधिवक्ता की मौत के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार का कहना है कि एडवोकेट महेंद्र नाथ श्रीवास्तव का शव अकबरपुर तमसा नदी में मिला है. शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का अकाउंट खुला, मशीनें गिनेंगी पैसे