अम्बेडकर नगर: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर बवाल हुआ. दोनों ही गुट के लोग एक दूसरे पर लाठी डंडा लेकर टूट पड़े और एक दूसरे पर ईंट-पत्थर भी चलाए. इस विवाद में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी रही, लेकिन दोनों ही तरफ से लाठियां बराबर चलती रहीं. मारपीट का ये वीडिओ भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पढ़ें पूरा मामला-
मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम शमदीपुर का है. गांव में जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठियां और ईंट-पत्थर चले. मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मी दोनों ही पक्ष के लोगों को मारपीट से रोकते रहे, लेकिन किसी ने पुलिस की परवाह नहीं की. पुलिस तमाशबीन बन गयी और लाठियां चटकती रहीं.
जानकारी के मुताबिक गांव के वंश बहादुर और राम अवतार के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर आज ये घटना घटित हुई.
इस पूरे मामले पर जहांगीरगंज थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट की सूचना पर पुलिस गयी थी. मामले को शांत कराया गया और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.