अम्बेडकरनगर: जिले के जैतपुर थाने में एक महिला सिपाही ने अपने प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर थाने के अंदर अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही के पास से एक सुसाईड नोट भी बरामद हुआ है. थाने के अंदर महिला सिपाही की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
महिला सिपाही ने की आत्महत्या
- मामला जिले के जैतपुर थाने का है.
- थाने पर तैनात महिला आरक्षी अनीता सरोज मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली है और 2016 बैच की सिपाही है.
- जिसने सोमवार शाम को थाने के अंदर अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- आत्महत्या की खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.
- मौके पर एसपी ने पहुंच कर मौके का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- अम्बेडकरनगर: सिरफिरे युवक ने चलती ट्रेन से मासूम को नीचे फेंका, बदहवास हुई मां
यह है आत्महत्या करने का कारण-
मृतक अनीता सरोज का अपने ही एक बैचमेट से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह भी कुछ दिन अनीता के साथ ही नौकरी भी किया था. इसी दौरान दोनों में प्रेम परवान चढ़ा और बात शादी तक जा पहुंची. लेकिन इसी बीच उसका ट्रांसफर गैर जनपद में हो गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर अनीता ने अपनी जिंदगी ही समाप्त कर ली.
कांस्टेबल अनीता सरोज जैतपुर थाने में तैनात थी. जिसने सोमवार को आत्महत्या कर ली है. इसका अपने एक साथी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो इस समय बनारस में तैनात है ,विधिक कार्रवाई की जा रही है.
- वीरेंद्र कुमार, एसपी, अम्बेडकरनगर