अम्बेडकरनगर: अयोध्या भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एसपी ने जिले के आठ स्कूलों को अस्थायी जेल बनाया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने आठ स्कूलों के प्रधानचार्य को पत्र जारी कर इसकी सूचना दी है.
पढ़ें- फैसले से पहले अयोध्या की सुरक्षा चाक-चौबंद, एटीएस कमांडो के घेरे में रामलला
जिन आठ स्कूलों को अस्थायी जेल बनाया गया है, उनमें अकबरपुर थाना क्षेत्र में तीन, जबकि टाण्डा, जलालपुर, जैतपुर, भीटी, आलापुर थानाक्षेत्र में एक-एक अस्थायी जेल बनाई गयी है.
राम जन्मभूमि विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये जाने वाले बहुप्रतीक्षित फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है. एहतिहात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिले में जहां 12 चेक पोस्ट बनाये गए हैं, जिनमें से तीन अयोध्या से सटे इलाके में हैं. वहीं आठ अस्थायी जेल भी बनायी गईं हैं. सुरक्षा की दृष्टि से अब तक प्रशासन ने तीन सौ से अधिक लोगो को पाबंद किया है. किसी भी उपद्रव की आशंका के मद्देनजर पूरे जिले में आठ विद्यालयों को अस्थाई जेल में तब्दील किया गया. उन्मादी तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गयी है.