अम्बेडकर नगर: कोरोना के मरीजों के लिए बनाए गये क्वॉरंटाइन सेंटर्स का डीएम और एसपी ने निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जिले में बनाए गये सभी क्वॉरंटाइन सेंटर्स पर तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा मानकों के अनुसार को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.
डीएम राकेश कुमार और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बुधवार गंगा चिल्ड्रेन एकेडमी, प्राथमिक विद्यालय रामपुर गिलन्ट, प्राथमिक विद्यालय चंदोका और महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को पुख्ता करने का निर्देश दिया.
इस दौरान डीएम ने पाया कि चंदोका सेंटर से कोरोना का एक संदिग्ध मरीज फरार हो गया है. जिस पर डीएम ने उसके विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया.
मेरठ में जमात से लौटे लोगों ने डीएम ने मेडिकल कॉलेज में मुलाकात की और कहा कि आप को सिर्फ निगरानी के लिए रखा गया है और 14 दिन बाद घर भेज दिया जाएगा.
इस दौरान डीएम राकेश कुमार ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना को लेकर गंभीर होना पड़ेगा, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो लोग क्वॉरंटीन किए गये हैं अगर वह सहयोग नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी.