अम्बेकरनगर: घाघरा नदी के बाढ़ में अपना सब कुछ खोकर बाढ़ राहत चौकी पर जिंदगी गुजार रहे पीड़ितों को प्रशासन ने शनिवार राहत सामग्री का वितरण किया. राहत सामग्री का पैकेट पाकर पीड़ितों ने राहत की सांस ली. प्रशासन ने राहत पैकेट में खाने के सामाना की व्यवस्था की है.
टांडा में 400 से ज्यादा लोग हुए थे बेघर
घाघरा नदी का जल स्तर बढ़ने से टाण्डा तहसील क्षेत्र के अवसानपुर गांव के तकरीबन 400 से अधिक लोग बेघर हो गए थे. घरों में पानी घुसने से लोग अपना घर छोड़ कर गांव के प्राइमरी स्कूल में बनाये गए राहत कैम्प में आ गए थे, लेकिन अब नदी का पानी घटा तो लोग फिर एक बार अपने घरों की तरफ रुख करने लगे. वहीं अब उनके सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है. ऐसे में शनिवार को प्रशासन ने सभी लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया. इसमें दाल, चावल, नमक , आटा, तेल, माचिस, मिट्टी के तेल और बिस्किट आदि दिया गया.
80 लोगों को वितरित की सामग्री
राहत सामग्री पाकर बाढ़ पीड़ितों ने राहत की सांस ली और उनके चेहरे पर मुस्कान आ गयी. राहत सामग्री का वितरण कर रहे लेखपाल आशीष ने बताया कि आज 80 लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया गया है. इसमे खाने की व्यवस्था के लिए जरूरी सामानों की व्यवस्था की गई है.