ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत, बहन के घर आया था युवक - Dalit youth dies due to police beating

अंबेडकरनगर में दलित युवक की मौत हो गई. मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई है. वहीं, मामले की जांच जारी है.

दलित युवक की मौत
दलित युवक की मौत
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 1:47 PM IST

अंबेडकरनगर: जनपद में पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि दो पुलिस कर्मियों ने बेरहम से युवक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से सियासत भी गर्म हो गई है. सपा विधायकों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है. डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल

जानकारी के मुताबिक, अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसकी सूचना पर दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे. एक पक्ष के परिवार वालो ने आरोप लगाया कि, गांव में हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में खड़े अपनी बहन के यहां आए 20 वर्षीय युवक राम प्रवेश को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ी तो पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में परिवाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि रात्रि में पुलिस पहले मामले को दबाने में लगी थी. लेकिन सपा नेताओं की सक्रियता के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ. स्थानीय सपा विधायक राम अचल राजभर ने बताया कि हम लोगों की बात प्रमुख सचिव और डीएम से हुई है. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं, जिला अधिकारी सैमुअल पॉल ने कहा की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- बलिया जिला जेल में कैदी ने पत्नी ने साथ खाया जहर, डीएम ने जांच के आदेश दिये

अंबेडकरनगर: जनपद में पुलिस की पिटाई से दलित युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि दो पुलिस कर्मियों ने बेरहम से युवक की पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से सियासत भी गर्म हो गई है. सपा विधायकों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की है. डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सैमुअल पॉल

जानकारी के मुताबिक, अम्बेडकरनगर के बेवाना थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिसकी सूचना पर दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे थे. एक पक्ष के परिवार वालो ने आरोप लगाया कि, गांव में हंगामा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में खड़े अपनी बहन के यहां आए 20 वर्षीय युवक राम प्रवेश को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ी तो पुलिस कर्मी मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में परिवाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बताया जा रहा है कि रात्रि में पुलिस पहले मामले को दबाने में लगी थी. लेकिन सपा नेताओं की सक्रियता के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ. स्थानीय सपा विधायक राम अचल राजभर ने बताया कि हम लोगों की बात प्रमुख सचिव और डीएम से हुई है. उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया है. वहीं, जिला अधिकारी सैमुअल पॉल ने कहा की जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- बलिया जिला जेल में कैदी ने पत्नी ने साथ खाया जहर, डीएम ने जांच के आदेश दिये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.