अंबेडकरनगरः जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अंतर्रजनपदीय बदमाश राज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया. इस दौरान गोली लगने से एक पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गया. दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस चेंकिग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया.
पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगा. बाइक सवार को भागता देख पुलिस ने लगभग पांच किलोमीटर तक उसका पीछा किया. जिसके बाद पुलिस की बाइकर्स के साथ रेदा पुल के पास मुठभेड़ हो गयी. पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गया.
पकड़ा गया बदमाश राज कुमार मिश्रा आजमगढ़ जिले का रहने वाला है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध कई जिलों में मुकदमे दर्ज हैं. इसके पास से असलहा और काले रंग की पल्सर बाइक बरामद हुई है. मुठभेड़ में एक कांस्टेबल के पैर में भी गोली लगी थी, पकड़ा गया बदमाश भी जख्मी हुआ है. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे पढ़ें- लखनऊ डबल मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा, बेटी ने मां-भाई को उतारा मौत के घाट