अम्बेडकरनगर : सोमवार देर रात अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने एनकाउंटर में एक 15 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया. जबकि फायरिंग के दौरान एक सिपाही को भी गोली लग गई. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ 12 मुकदमा दर्ज हैं.
बीती देर रात कोतवाली अकबरपुर पुलिस को सूचना मिली कि अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के पहितीपुर घोसियाना निवासी नाजिम को श्रावण क्षेत्र के ग्राम रामपुर बनेथू में देखा गया है. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने बदमाश की घेराबंदी शुरू की. इस दौरान खुद को घिरता देख नजीम ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें शहजादपुर चौकी इंचार्ज गजेंद्र विक्रम सिंह घायल हो गए, पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश नजीम के बाएं पैर में गोली लगने वह घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक मोटर साइकिल, एक लैपटाप, एक देशी पिस्टल, दो खोखा व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बीती रात मुठभेड़ में नाजिम नामक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में 12 मुकदमा दर्ज है. वह जिले में घटित कई वारदातों में शामिल था. फिलहाल पुलिस आरोपी अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.