ETV Bharat / state

पिता और पुत्र की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्‍या, मां को भी लहूलुहान - father son murder in ambedkarnagar

अंबेडकरनगर में ज्‍वैलर्स के मालिक और उनके बेटे की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्‍या कर दी गई. हत्यारों ने उनकी पत्नी को भी पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ज्‍वैलर्स के माल‍िक और उनके बेटे की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्‍या
ज्‍वैलर्स के माल‍िक और उनके बेटे की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्‍या
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 6:19 PM IST

अंबेडकरनगर: जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लोहे के राड से पीट पीटकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. जबकि महिला को हमला कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. घटनास्थल पर पहुंचे अयोध्या रेंज के डीआईजी ने पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.

पुलिस के मुताबिक, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहजादपुर में ज्वैलरी शोरूम के मालिक कृष्णा (60) अपनी पत्नी सुनीता और बेटे आनंद के साथ रहते थे. जबकि उनका छोटा बेटा रवि अलग मकान में रहता था. बुधवार को मकान से महिला के चीखने की आवाज आई तो मोहल्लेवासियों ने देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ है. जबकि खून से लथपथ महिला चिल्ला रही है. मोहल्ले वालों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ अंदर पहुंची. जहां घर के अंदर का नजारा देखकर पुलिस दंग रह गई. कमरे के अंदर कृष्णा और आनंद का खून से सना हुआ शव पड़ा हुआ था. जबकि कृष्णा की पत्नी सुनीता घायल पड़ी चिल्ला रही थी. पुलिस ने तुरंत सुनीता को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया.

मोहल्ले वासियों के अनुसार रवि का अपने पिता कृष्णा और भाई आनंद से विवाद चल रहा था. रवि और आनंद की शादी दो सगी बहनों के साथ हुई थी. रवि को शक था कि उसकी पत्नी का उसके पिता और भाई से अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. रवि अपने पिता और भाई से अलग मकान में रह रहा था. साथ ही अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. इस बात को लेकर रवि ही इस हत्याकांड का आरोपी हो सकता है.

डबल मर्डर की सूचना पर अयोध्या रेंज के डीआईजी प्रवीण कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हत्या की वजह पारिवारिक मामला लग रहा है. क्योंकि घर का सारा सामान पड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- चिकन फ्राई के पैसे मांगने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

अंबेडकरनगर: जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां लोहे के राड से पीट पीटकर पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई. जबकि महिला को हमला कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. घटनास्थल पर पहुंचे अयोध्या रेंज के डीआईजी ने पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया.

पुलिस के मुताबिक, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शहजादपुर में ज्वैलरी शोरूम के मालिक कृष्णा (60) अपनी पत्नी सुनीता और बेटे आनंद के साथ रहते थे. जबकि उनका छोटा बेटा रवि अलग मकान में रहता था. बुधवार को मकान से महिला के चीखने की आवाज आई तो मोहल्लेवासियों ने देखा कि घर के बाहर ताला लगा हुआ है. जबकि खून से लथपथ महिला चिल्ला रही है. मोहल्ले वालों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़ अंदर पहुंची. जहां घर के अंदर का नजारा देखकर पुलिस दंग रह गई. कमरे के अंदर कृष्णा और आनंद का खून से सना हुआ शव पड़ा हुआ था. जबकि कृष्णा की पत्नी सुनीता घायल पड़ी चिल्ला रही थी. पुलिस ने तुरंत सुनीता को इलाज के लिए अस्पतला में भर्ती कराया. साथ ही दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मटम के लिए भेज दिया.

मोहल्ले वासियों के अनुसार रवि का अपने पिता कृष्णा और भाई आनंद से विवाद चल रहा था. रवि और आनंद की शादी दो सगी बहनों के साथ हुई थी. रवि को शक था कि उसकी पत्नी का उसके पिता और भाई से अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था. रवि अपने पिता और भाई से अलग मकान में रह रहा था. साथ ही अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी. इस बात को लेकर रवि ही इस हत्याकांड का आरोपी हो सकता है.

डबल मर्डर की सूचना पर अयोध्या रेंज के डीआईजी प्रवीण कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पूरे घटना क्रम की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हत्या की वजह पारिवारिक मामला लग रहा है. क्योंकि घर का सारा सामान पड़ा हुआ है. पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- चिकन फ्राई के पैसे मांगने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.