ETV Bharat / state

खत्म हुई कोरोना की वैक्सीन, निराश होकर घर लौट रहे लोग.. - अंबेडकरनगर में कोरोना वैक्सीन खत्म

अंबेडकरनगर जिले में आज वैक्सिनेशन सेंटरों पर डोज खत्म हो गई. जिसके कारण लोगों को बिना वैक्सीन की डोज लिए बापस लौटना पड़ा.

खत्म हुई कोरोना की वैक्सीन, निराश होकर घर लौट रहे लोग
खत्म हुई कोरोना की वैक्सीन, निराश होकर घर लौट रहे लोग
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 5:58 PM IST

अंबेडकरनगर : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन को एक कारगर उपाय माना जा रहा है. सरकार बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन वैक्सीन की कमी सरकार के अभियान में रोड़ा बन रही है. कोरोना वैक्सीन को लेकर किए जा रहे सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. दरअसल, बुधवार को अंबेडकरनगर जिले में मेडिकल कॉलेज से लेकर सभी वैक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गयी.

वैक्सीन न होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर से लोगों के बापस लौटना पड़ा. बता दें कि आज वैक्सीनेशन सेंटरों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. वैक्सीन लेने आए लोगो ने बताया कि कुछ देर लाइन में खड़े होने के बाद बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है. वैक्सीन खत्म होने के कारण दूर स्थानों से आए लोगों को बापस लौटना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि दूर स्थानों से वैक्सीन लेने आए लोगों का समय खराब होता है. अंबेडकरनगर जिले में वैक्सीन खत्म होने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार वैक्सीन खत्म होने का मामला सामने आया था.

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए वैक्सीन की मांग लगातार बढ़ रही है. ग्रामीण इलाकों से लोग अस्पतालों में पहुंच कर वैक्सीन लगवाने के लिए घण्टो इंतजार कर रहे हैं. सीएमओ डॉ. श्रीकांत का कहना है कि इस समय वैक्सीन की मांग बहुत बढ़ गयी है. सोमवार को कई जगह कैंप लगाकर 36 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. आज कुछ सेंटरों पर वैक्सीन खत्म हो गई है, वैक्सीन की खेप आते ही सभी को डोज लगाई जाएगी.

इसे पढ़ें- योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेसः अजय कुमार लल्लू

अंबेडकरनगर : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैक्सीन को एक कारगर उपाय माना जा रहा है. सरकार बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है, लेकिन वैक्सीन की कमी सरकार के अभियान में रोड़ा बन रही है. कोरोना वैक्सीन को लेकर किए जा रहे सरकार के दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. दरअसल, बुधवार को अंबेडकरनगर जिले में मेडिकल कॉलेज से लेकर सभी वैक्सिनेशन सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन खत्म हो गयी.

वैक्सीन न होने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर से लोगों के बापस लौटना पड़ा. बता दें कि आज वैक्सीनेशन सेंटरों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. वैक्सीन लेने आए लोगो ने बताया कि कुछ देर लाइन में खड़े होने के बाद बताया गया कि वैक्सीन खत्म हो गई है. वैक्सीन खत्म होने के कारण दूर स्थानों से आए लोगों को बापस लौटना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि दूर स्थानों से वैक्सीन लेने आए लोगों का समय खराब होता है. अंबेडकरनगर जिले में वैक्सीन खत्म होने की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार वैक्सीन खत्म होने का मामला सामने आया था.

कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए वैक्सीन की मांग लगातार बढ़ रही है. ग्रामीण इलाकों से लोग अस्पतालों में पहुंच कर वैक्सीन लगवाने के लिए घण्टो इंतजार कर रहे हैं. सीएमओ डॉ. श्रीकांत का कहना है कि इस समय वैक्सीन की मांग बहुत बढ़ गयी है. सोमवार को कई जगह कैंप लगाकर 36 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी. आज कुछ सेंटरों पर वैक्सीन खत्म हो गई है, वैक्सीन की खेप आते ही सभी को डोज लगाई जाएगी.

इसे पढ़ें- योगी सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेगी कांग्रेसः अजय कुमार लल्लू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.