अम्बेडकरनगर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना का असर अब स्वास्थ्य व्यवस्था पर दिखने लगा है. राजकीय मेडिकल कॉलेज में मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर व्यवस्था बेपटरी हो रही है. कॉलेज में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता एक बड़ी समस्या बनी हुई है. खबर है कि बाहर से आने वाले सिलेंडरों की आपूर्ति में व्यवधान है. मरीजों के मौत के बढ़ते आंकड़ों ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. यहां पर प्रतिदिन 12 से अधिक मरीज भर्ती हो रहे हैं. इनमें कोरोना के मरीजों के अलावा कुछ ऐसे मरीज भी हैं, जिनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव है, लेकिन लक्षण सभी कोरोना के ही हैं. इन सभी मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, लेकिन सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है, उसके मुताबिक प्रयागराज की एक कम्पनी द्वारा ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाती है, लेकिन अब कम्पनी मांग के अनुरूप सिलेंडरों की आपूर्ति नहीं कर पा रही है, जिसकी वजह से सिलेंडरों की संख्या घट रही है.
दो दिन में खत्म हो जाएंगे सिलेंडर
सूत्रों के मुताबिक, स्टॉक में जो सिलेंडर बचा है, मांग के अनुसार वो दो दिन में खत्म हो जाएंगे. खबर ये भी है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप कौशिक ने ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए डीएम सैमुअल पॉल एन को पत्र भी लिखा है.
बढ़ती मौत बनी चिंता का सबब
राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का इलाज के दौरान हो रही मौत के आंकड़े में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, गत तीन दिनों में यहां भर्ती कोविड और नॉन कोविड मरीजों में से लगभग 18 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रशासन मौत के आंकड़ों में खेल कर उसे कम बता रहा है.
ये भी पढ़ें : टिकट मिलने पर भी बसपा नेता लालजी वर्मा की पत्नी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार
इस बारे में जब कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप कौशिक से बात करने का प्रयास किया गया तो पता चला कि वे छुट्टी पर गए हैं, जिसकी वजह से उनसे सम्पर्क नहीं हो सका.
कॉलेज में ऑक्सीजन की अभी कोई समस्या नहीं है. आपूर्ति में कुछ दिक्कत आ रही है, जिसे शीघ्र ही हल कर लिया जाएगा.
-डॉ. एम के गुप्ता, चिकित्साधीक्षक, राजकीय मेडिकल कॉलेज