अंबेडकर नगर: जिले के टांडा में बाढ़ पीड़ितों को दिए जा रहे मदद का जायजा लेने पहुंचे डीएम सैमुअल पॉल एन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. वीडियो में डीएम साहब बाढ़ पीड़ितों को कहते सुनाई दे रहे हैं कि हम कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रहे हैं. सुविधा लेने के लिए बाढ़ चौकियों पर आना होगा.
दरअसल, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन और टांडा एसडीएम दीपक वर्मा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान वे अवसान पुर बाढ़ चौकी पर पहुंचे. जहां लोगों से व्यवस्था के बारे में पूछताछ कर रहे थे. बताया जा रहा इसी दौरान कुछ बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि उनके पास तक राहत सामग्री नही पहुंच पा रही है. इस पर डीएम ने कहा कि हम कोई जोमैटो सेंटर नही चला रहे हैं, जिसको मदद चाहिए उसको बाढ़ चौकी आना चाहिए. डीएम का यह बयान अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जिलाधिकारी गुरुवार को टांडा तहसील के अवसानपुर और महरीपुर में बाढ़ से पीड़ित परिवारों की समस्याओं को जानने के लिए पहुंचे थे. वहां पर बनाई गई बाढ़ चौकी पर उन्हें जानकारी मिली कि कुछ लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. प्रशासन की तरफ से जो भी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है उसे लेने के लिए नहीं आ रहे हैं. इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए कहा की प्रशासन की तरफ से बाढ़ चौकी स्थापित की गई है. यहां पर आना होगा। उन्होंने कहा कि आप घर पर रहेंगे हम घर पर थोड़ी पहुंचा देंगे. सरकार कोई जोमैटो सर्विस नहीं चला रही है. जिलाधिकारी की इस बातचीत का वहां पर किसी ने वीडियो बना लिया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढे़ं- अलीगढ़: सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर भड़के कांग्रेसी, डीएम को दिया ज्ञापन