अम्बेडकर नगर: बिजली विभाग में संविदा के तहत कर्मियों की आपूर्ति करने वाली कम्पनी की बड़ी मनमानी सामने आई है. वर्षों से कार्य कर रहे सौ से अधिक कर्मियों को बिना कोई कारण बताए सेवा से बाहर कर दिया है. ऐसे में अब इन कर्मियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. नाराज कर्मियों ने विभाग के टांडा कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया.
बिजली विभाग में संविदा कर्मियों को कंपनी ने निकाला बाहर. बिजली विभाग ने 130 संविदा कर्मियों को निकाला बाहरजिले में विद्युत व्यवस्था संविदा कर्मियों के सहारे ही संचालित हो रही है. फीडर से लेकर क्षेत्र तक की व्यवस्था इन्हीं कर्मियों के जिम्मे है, लेकिन वर्षों से कार्य कर रहे इन कर्मियों में तकरीबन 130 कर्मियों को नई कम्पनी ने सेवा से बाहर कर दिया है. बगैर किसी पूर्व सूचना और कारण बताए अचानक बाहर किये जाने से कर्मी परेशान हैं. सेवा से बाहर किये जाने के कारण अब इन कर्मियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. परेशान बिजली कर्मी टांडा बिजली कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं.सेवा से बाहर किये गए संविदा कर्मियों का कहना है कि हम गत कई वर्षों से संविदा पर कार्य कर रहे हैं और अब कम्पनी बगैर किसी कारण के हमें निकाल दिया. अब हमारी उम्र भी ज्यादा हो गयी है, ऐसे में अब हम कहां जायेंगे. इस कम्पनी ने हमें एक महीने का वेतन देकर बाहर कर दिया है.
कुछ भ्रम की स्थिति हो गयी है. इन कर्मचारियों का कागज कम्पनी के पास नहीं पहुंचा था. पेपर लेकर इन्हें कम्पनी के मानकों के अनुरूप वापस रखा जाएगा.
ए के सिंह, अधिशाषी अभियंता