अंबेडकरनगर : यूपी की सियासत में वापसी की तैयारी में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा करने में अपने विरोधियों को पछाड़ दिया है. बसपा ने बुधवार को अकबरपुर विधानसभा सीट (Akbarpur assembly seat) से चंद्रप्रकाश वर्मा (Chandraprakash Verma ) को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. चंद्रप्रकाश वर्मा भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष थे और हाल ही में बसपा में शामिल हुए थे.
पिछले कई दशकों से अंबेडकरनगर की अकबरपुर विधानसभा सीट बीएसपी के खाते में जाती रही है. बीएसपी के कद्दावर नेताओं में सुमार पूर्व मंत्री राम अचल राजभर (Former Minister Ram Achal Rajbhar) इस विधानसभा सीट से अपनी ताकत का एहसास कराते रहे हैं. हालांकि इस बार बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रामअचल राजभर को बसपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
बसपा के जोनल कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व सांसद घनश्याम चंद्र खरवार (Former MP Ghanshyam Chandra Kharwar) ने बुधवार को बीएसपी के नए प्रत्याशी के रूप में चंद्र प्रकाश वर्मा के नाम की घोषणा की. वह बुधवार को बसपा के पूर्वांचल क्षेत्रीय कार्यालय पर प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेः विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा, आनन्द दुबे ने हाथ में थामी कमान
बीएसपी ने पूर्व बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रकाश वर्मा को कुछ दिन पहले ही बीएसपी में शामिल किया था. अब उन्हें अकबरपुर विधानसभा से बीएसपी का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया गया है.
जोनल कोऑर्डिनेटर ने बताया कि अंबेडकरनगर जनपद के तीन सीटों से बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जिले की आलापुर विधानसभा सीट से केडी गौतम, जलालपुर विधानसभा से पूर्व बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंह और अकबरपुर विधानसभा से पूर्व बीजेपी प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश वर्मा को बीएसपी का प्रत्यशी घोषित कर दिया गया है. जल्द ही टांडा और कटेहरी से भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप