अम्बेडकरनगर: जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुनकाद अली ने कांग्रेस और भाजपा के साथ सपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आज जो दुर्दशा है, उसके जिम्मेदार कांग्रेस और सपा दोनों हैं. सपा के कारण ही आज भाजपा सत्ता में आई है.
चुनावी जनसभा में बोले बसपा प्रदेश अध्यक्ष
जलालपुर विधानसभा के सम्मनपुर बाजार में आयोजित एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब देश आजाद हुआ था और हुकूमत बनी थी तो उस समय कांग्रेस ने एक सर्वे कराया था कि मुसलमानों की क्या स्थिति है, जिसमें रिपोर्ट आई कि मुसलमानों के पास 28 प्रतिशत ताकत है. चाहे वह राजनीति हो या नौकरी हर जगह शामिल हैं, लेकिन 67 साल बाद जब दोबारा सर्वे हुआ तो रिपोर्ट आई कि मुसलमानों के पास सिर्फ 3.5 प्रतिशत ही ताकत है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि मुसलमान अपनी दशा खराब करने के जिम्मेदार खुद भी हैं.
ये भी पढ़ें:-लखनऊः मतदाता सत्यापन में लापरवाही बरतने पर डीएम ने 5 अधिकारियों को जारी किया नोटिस
आज मुसलमान 18 प्रतिशत हैं. इसके बावजूद सत्ता से दूर हैं, जबकि जो लोग तीन प्रतिशत और सात प्रतिशत हैं, वो सत्ता पर काबिज हैं, क्योंकि ये लोग सही समय पर सही निर्णय लेते हैं, लेकिन हम सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते हैंस, लेकिन अब हमें सही निर्णय लेकर बसपा प्रत्याशी छाया वर्मा को जिताना है.
-मुनकाद अली, बसपा प्रदेश अध्यक्ष