अंबेडकरनगर: बसपा सांसद रितेश पांडे ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. लॉकडाउन के आखिरी दिन गरीब लोगों को मास्क वितरित करने निकले बसपा सांसद ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया.
बसपा सांसद जिले के टांडा क्षेत्रे में गरीबों का दर्द जानने पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों को मास्क वितरित किया. इस दौरान सांसद रितेश पांडे खुद तो मास्क लगाए हुए थे, लेकिन कार्यक्रम में मौजूद कई लोग बिना मास्क के दिखाई दिए.
लॉकडाउन में रियायत देने के बाद सरकार ने यह घोषणा की थी कि, लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करेंगे. लेकिन बसपा सांसद के कार्यक्रम के दौरान इन दोनों बातों उल्लंघन हुआ.