अम्बेडकरनगर: कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने मास्क और सेनिटाइजर के प्रयोग की एडवाइजरी जारी की है. जिससे अधिकांश लोगों ने मास्क और सेनिटराइज का प्रयोग करना शुरु कर दिया है. जिसके बाद इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गयी है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने बाजार में मास्क और सेनिटाइजर की उपलब्धता के बारे में जानने की कोशिश की. इस क्रम में ग्राहक और मेडिकल संचालकों से बात भी की गई.
महामारी बन चुके कोरोना की दहशत और सरकार की सलाह के बाद अब आम नागरिकों में इस बीमारी से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर के प्रयोग के प्रति रुझान बढ़ रहा है. इसका फायदा अब दुकानदार उठा रहे हैं, मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है. बाजार में खोजने पर भी ये दोनों चीजें नहीं मिल रही हैं. वहीं जिन दुकानों पर मिल भी रहा है, वो मंहगी कीमत पर दे रहे हैं. जो मास्क पहले 5 रुपये में मिलता था आज वह 30 से 40 रुपये में बिक रहा है. सेनिटाइजर के लिए भी मारामारी मची है.
मास्क और सेनिटाइजर खरीदने वाले ग्राहकों का कहना है कि खोजने पर भी ये दोनों नही मिल रहे हैं. और जो मास्क 5 रुपये में मिल रहा था वो अब 30 से 40 रुपये में मिल रहा है. वहीं दुकानदारों का भी कहना है कि मास्क बड़ी मुश्किल से मिल रहा है. जिससे बहुत समस्या हो रही है.