अम्बेडकरनगर: बीजेपी के राज्य सभा सदस्य, पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ग्राम सुलेमपुर पहुंचे. उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा की अध्यक्षता में आत्मनिर्भर किसान विषय पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के अन्नदाता किसान हमारे लिए भगवान के स्वरूप हैं. हमारे देश का किसान समृद्धशाली होगा, तभी हम उन्नति कर सकते हैं.
पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्री शुक्ल ने किसान बंधुओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए कई तरह की सुधारात्मक कार्य करते हुए कृषि सुधार विधेयक पास किया है. इसमें किसान अपनी उपज को अपनी पसंद की मंडी में बेचने के लिए स्वतंत्र होगा. नए विधेयक में किसानों की स्थिति को मजबूत करने में सहायता मिलेगी. श्री शुक्ल ने कांग्रेस पार्टी और आप पार्टी को किसान विरोधी मानसिकता का पोषक बताते हुए कहा कि इन दोनों दलों के नेताओं को किसानों की स्थिति में सुधार के लिए पास किए गए विधेयक से अधिक आपत्ति है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 22 हजार करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में भेजकर उनका सम्मान किया है.
आत्मनिर्भर किसान चौपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ल का स्वागत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि शिव प्रताप शुक्ला ने भाजपा सरकार में वित्त राज्यमंत्री रहते हुए किसानों से संबंधित कई तरह के कार्य किए हैं. जिसके लिए हम सभी उनके बहुत बहुत आभारी हैं.