अंबेडकरनगर: सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन राम मंदिर को लेकर एक भाजपा नेता ने बड़ा बयान दिया है. अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने आगामी रामनवमी को प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास करने की घोषणा कर दी. जिले में लागू आदर्श आचार संहिता की परवाह किए बगैर भाजपा नेता ने यह बात कही.
ये भी पढ़े- अयोध्या मामला : मुस्लिम पक्षकार बोले, सुन्नी वक्फ बोर्ड के याचिका वापस लेने की बात अफवाह
विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के लिए मांग रहे थे वोट
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा सम्बोधित करते हुए अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी रामनवमी को देश के प्रधानमंत्री अयोध्या आएंगे और राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे.