अंबेडकरनगरः सड़क दुर्घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि पर रोक लगाने और यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को जन जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
लोगों को किया गया जागरूक
सड़क पर वाहन दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसमें कइयों को अपनी जिंदगी गवानी पड़ रही है. इन दुर्घटनाओं की प्रमुख वजह यातायात नियमों का पालन न करना होता है. ऐसे में लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है. इसके तहत आज जिला मुख्यालय पर यातायात जागरूकता रैली निकाली गई.
इस रास्ते से निकली रैली
स्कूली छात्र-छात्राओं के इस रैली को डीएम ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पटेल नगर तिराहे से होते हुए तहसील तिराहा और फौव्वारा तिराहा से नगर भ्रमण किया. रैली के दौरान यातायात नियमों की घोषणा कर लोगों को जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ेंः-मवेशी चोरों का रात भर तांडव, सोती रही बेखबर पुलिस
सड़क सुरक्षा हमारा कर्तव्य
डीएम सैमुअल पाल ने रैली को रवाना करते हुए कहा कि जिंदगी अनमोल है, इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी है. यातायात नियमों का पालन करना न सिर्फ अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी है, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारा कर्तव्य भी है.