अंबेडकरनगर: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब जिला प्रशासन और सख्त हो गया है. जिसके अंतर्गत बाहर से आए जिन व्यक्तियों को अस्पताल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. अब उन्हें असपताल से छुट्टी मिलने के बाद उनके घरों में भी क्वारंटाइन किया जाएगा.
जिले में अभी तक कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है, लेकिन प्रशासन इस संक्रमण के खतरे के मद्देनजर एहतियात बरत रहा है. दूसरे प्रदेशों से वापस आए जिन लोगों को अस्पताल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा रहा है. उनकी समयावधि पूरी होने के बाद यहां से छुट्टी दी जाएगी, लेकिन इन सभी को घरों में भी कुछ दिन के लिए क्वारंटाइन में किया जाएगा. स्वास्थ विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी ने इस तरह के निर्देश दिए हैं.
डीएम राकेश कुमार का कहना है कि पूरी स्क्रीनिंग के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलेगी, लेकिन एहतियात के तौर पर इन लोगों को इनके घरों में क्वारंटाइन किया जाएगा.