अम्बेडकरनगर: पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में बदमाश और एक एसएसआई को भी गोली लगी है. पुलिस एक लूट कांड में बदमाश की तलाश कर रही थी. इसके विरुद्ध कई संगीन मुकदमे भी दर्ज हैं.
घटना टाण्डा कोतवाली क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह पुलिस जिले के कई इलाकों गश्त कर रही थी. उसे मोटरसाइकिल से जाता हुआ एक संदिग्ध दिखाई दिया, जिसके बाद पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. इस पर वह भागने लगा, लेकिन थोड़ी दूरी पर फिसलकर गिर गया. पुलिस जैसे ही उसके पास पहुंची उसने तुरंत पुलिस पर फायर कर दिया, जिससे एसएसआई वीरेंद्र राय के पैर में गोली लग गई. जबाबी कार्रवाई में बदमाश केशव राम निवासी चकमकदूमपुर कोतवाली टाण्डा घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.
एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक इनामी घायल हो गया, जिसे पकड़ा लिया गया है. यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस के एक एसएसआई को भी गोली लगी है.