अंबेडकरनगर: लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. मुबंई में लाॅकडाउन के कारण फंसे 65 मजदूर तीन-तीन हजार रुपये किराया देकर ट्रक से जिले में पहुंचे हैं. ट्रक में सिद्धार्थनगर के मजदूर भी सवार थे.
बिना कुछ खाए तय किया तीन दिन का सफर
मजदूरों ने बताया कि वह मुंबई में दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे, जो लाॅकडाउन के कारण बंद हो गया था. इस दौरान खाने आदि की समस्या का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में मजदूरों ने वहां से अपने घर जाने का फैसला किया. इसके लिए सभी ने तीन-तीन हजार रुपये देकर ट्रक बुक किया, जिसके द्वारा वह मुंबई से अंबेडकरनगर पहुंचे.
मजदूर बब्लू ने बताया कि सात मई को वहां से बिना कुछ खाए ट्रक से तीन दिन का सफर तय कर सभी पहुंचे हैं. ट्रक ने सभी मजदूरों को लोहिया भवन के पास उतारा. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन मजदूरों की जांच अभी नहीं कराई गई है.