अम्बेडकरनगरः जिले में सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिये पुख्ता इंतजाम कर लिये हैं. रविवार को डीएम ने बाढ़ प्रभावित गांव मांझा उल्टाहवा और मांझा कला का निरीक्षण किया. निराक्षण के दौरान डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
इसे भी पढें- जौनपुर: गोमती के बढ़ते जलस्तर से कई गांव में घुसा पानी, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर
जनपद में सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण तटवर्ती इलाके बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं. रविवार को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने नदी के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित गांवो का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली.
बाढ़ से निपटने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभी नदी का पानी आबादी से दूर है लेकिन कोई भी इलाका बाढ़ से प्रभावित न हो इसके लिए राजस्व की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है और यह टीमें क्षेत्र में सक्रिय है.
-राकेश कुमार मिश्र, जिलाधिकारी