अम्बेडकरनगरः जलालपुर में सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर उतरते ही भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान मौके पर एक सफाई कर्मचारी की दबकर मौत हो गई.
प्रशासन ने गोपनीय तरीके से शव को हटाया
पंचायत विभाग का सफाईकर्मी मृतक सुरेश कुमार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर तैनात था. हेलिकॉप्टर उतरते ही भगदड़ मच गई, जिससे सफाईकर्मी गिर गया और लोगों के पैरों तले कुचला गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों के अनुसार पता चला है कि प्रशासन ने गोपनीय तरीके से शव को हटवा दिया है.