अम्बेडकरनगर: विश्व के 60 से भी अधिक देशों को अपनी गिरफ्त में लेने वाला कोरोना वायरस अब भारत में लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है. सरकार कोरोना वायरस से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है. इसी कड़ी में अम्बेडकर नगर जिल प्रशासन भी अलर्ट हो चुका है. फिलहाल, जिले में कोरोना वायरस का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए अब सुरक्षा किट से लैस सचल दल भी तैनात किए जा रहे हैं. जिला अस्पताल से लेकर मेडिकल कॉलेज तक आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं. संभावित मरीजों की जांच व इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है. इसके अलावा कोरोना वायरस से बचाव, संभावित मरीजों को ले आने और इलाज के लिए जिला प्रसाशन ने सचल दल की तैनाती की है.
पढ़ें: कोरोना वायरस को लेकर बड़ी लापरवाही, संदिग्ध को घंटों लगाने पड़े अस्पताल के चक्कर
इस वायरस से बचाव के लिए ये टीम हर क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही संभावित मरीजों की जांच भी करेगी. कोरोना से ग्रसित संभावित मरीजों की जांच कर उसका सैंपल लखनऊ भेजा जाएगा. जरूरत पड़ी तो टीम मरीज को लेकर भी लखनऊ जाएगी.