प्रयागराज : आगामी सोमवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर के प्रशासन ने सिरसा घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम समेत तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. बता दें प्रियंका गांधी इस दौरान एक सभा को संबोधित करेंगी.
एडीएम विपिन कुमार दुबे, एसपी यमुना पार दीपेन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी उमेश शर्मा ने रविवार को सिरसा घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान सुरक्षा से लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया.
बता दें कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को सिरसा घाट पर एक सभा को संबोधित करने के बाद जल परिवहन के रास्ते बनारस के लिए प्रस्थान करेगीं.