प्रयागराज: पीएम मोदी ने प्रयागराज में चल रहे कुंभ में डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर पीएम मोदी ने सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनका आभार भी जताया. इस दौरान पीएम ने न सिर्फ संगम तट पर त्रिवेणी संगम पर का दुग्धाभिषेक किया बल्कि स्वच्छता ग्राहियों के पांव भी धोए. विश्व के सबसे संतों के साथ पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाकर पीएम मोदीसंगम पर सनातन धर्म की ध्वजा को और उंचा करने का प्रयास किया. इस दौरान पीएम मोदी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम ने पवित्र संगम तट पर दुग्धाभिषक भी किया.
पीएम मोदी ने जन सभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि प्रयाग की भूमि पर आकर वह धन्य महसूस कर रहे हैं. इस बार संगम में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला. पहली बार लोगों को अक्षयवट के दर्शन करने को मिल रहे हैं. सफाईकर्मियों की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुंभ को सफल बनाने में इनका अहम योगदान रहा है. कुंभ ऐसे समय में हो रहा है जब देश गांधीजी की 150वीं जयंती मना रहा हैं. गांधीजी ने 100 साल पहले स्वच्छ कुंभ की इच्छा जताई थी. पीएम ने कहा कि कुंभ में यूपी पुलिस की भूमिका की भी हर कोई तारीफ कर रहा है.